हर पल में खुश हूँ
ज़िन्दगी है छोटी , हर पल में खुश हूँ !
स्कूल में खुश हूँ , घर में खुश हूँ !
आज पनीर नहीं है , दाल में ही खुश हूँ !
आज गाड़ी में जाने का वक़्त नहीं है , दो कदम चल के ही खुश हूँ !
आज दोस्तों का साथ नहीं है , किताब पढ़ के ही खुश हूँ !
आज कोई नाराज़ है , उसके इस अंदाज़ में भी खुश हूँ !
तुझको देख नहीं सकता, तेरी आवाज़ में ही खुश हूँ !
तुझको पा नहीं सकता, तेरी याद में ही खुश हूँ !
बीता हुआ कल जा चूका है , तेरी मीठी यादे है , उनमे ही खुश हूँ !
आने वाले पल का पता नहीं , सपनो में ही खुश हूँ !
हँसते हँसते ये पल बीतेंगे , आज में ही खुश हूँ !
ज़िन्दगी है छोटी "योवन" , फिर भी हर पल में खुश हूँ !
दिल को छूगया हो तो Comment करो , वरना मै ऐसे भी खुश हूँ !
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home